Special Train Update: रतलाम रेलवे मंडल के ट्रेन यात्रियों को रेलवे विभाग ने बड़ी सौगात दी है। रतलाम रेलवे मंडल की ट्रेन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग जयपुर और बांद्रा के बीच 4 नवंबर और 5 नवंबर 2 दिन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 4 और 5 नवंबर को जयपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा लगाएगी।
इस प्रकार रहेगा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
शेड्यूल के अनुसार 09729 जयुपर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, जयपुर से 4 नवंबर मंगलवार को सुबह 8.10 बजे चलेगी। दोपहर 2 बजे चित्तौड़गढ़, 2.49 बजे नीमच, 3.29 बजे मंदसौर, 5.30 बजे रतलाम होकर अगले दिन सुबह 4.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 09730 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 5 नवंबर बुधवार को सुबह 9.30 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर रात 8.10 बजे रतलाम, 9.33 बजे मंदसौर, 10.25 बजे नीमच होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। एलएचबी रेक से चलने वाली ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

                                                
