Movie prime

Train Cancelled Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते 19 और 20 जुलाई को कई ट्रेनें रहेंगे निरस्त 

 

Ratlam Railway Mandal: ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रतलाम रेलवे मंडल द्वारा 1920 जुलाई को रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।  रतलाम-नीमच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य रतलाम के धौंसवास से ढोढर तक पूरा हो चुका है। अब इसके आगे ढोढर से कचनारा और वहां से दलौदा रेल स्टेशन के बीच नई पटरी बिछाने के साथ ही अंडरपास के कार्य चल रहे है। इसके लिए रेलवे की कंस्ट्रक्शन विंग ने 19 व 20 जुलाई को मेगा ब्लॉक लिया है। इसके कारण चार ट्रेनें प्रभावित होगी। 

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

रेल मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 19 जुलाई को यमुनाब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 यमुनाब्रिज-रतलाम एकसप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 20 जुलाई को उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन-चित्तौडगढ मेमू रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। ये रतलाम से चित्तौडगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। 

20 जुलाई को ही चित्तौडगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 69232 चित्तौडगढ़-उज्जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी और चित्तौड़-रतलाम के बीच नहीं चलेगी। जबकि रतलाम से चलने वाली ट्रेन रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच से चलेगी।