नॉर्दन रेलवे ने 9 किमी के चक्कर में 302 किमी दूरी तय करने वाली जयपुर की सबसे लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन को आठ दिनों तक रद्द किया
नॉर्दन रेलवे (दिल्ली) ने उत्तर पश्चिम रेलवे की लोकप्रिय और सबसे अधिक यात्रीभार वाली डबल डेकर ट्रेन को रद्द कर दिया है। नॉर्दन रेलवे ने उप रेलवे की ट्रेन को दिल्ली कैंट या गुरुग्राम तक संचालित करने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके बाद शनिवार को उप रेलवे ने भी स्थानीय स्तर पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत सोमवार से 28 जुलाई तक डबल डेकर रद्द रहेगी। दरअसल नॉर्दन रेलवे द्वारा दिल्ली सराय रोहिल्ला में यार्ड री-मॉडलिंग के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित चारों मंडलों से गुजरने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
इसमें जयपुर से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन डबल डेकर सहित 40 ट्रेनों
का संचालन रद्द किया जाएगा। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नॉर्दन रेलवे ने 9 किमी के चक्कर में 302 किमी दूरी तय करने वाली जयपुर की सबसे लोकप्रिय डबल डेकर ट्रेन को आठ दिनों तक रद्द कर दिया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे न सिर्फ रोज सभी ट्रेनों के साढ़े आठ हजार से अधिक यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी, बल्कि उप रेलवे को रोजाना 50 लाख से अधिक राजस्व का नुकसान होगा। गौरतलब है कि डबल डेकर में हमेशा यात्रीभार 105% से अधिक रहता है।