Indian Railway: रतलाम, नीमच और मंदसौर के ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, 20 जुलाई से नियमित चलेगी भगत की कोठी-काचीगुडा एक्सप्रेस ट्रेन, देखिए समय-सारणी
Ratlam railway Mandal: रेलवे विभाग ने मध्यप्रदेश में रतलाम, नीमच और मंदसौर के ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग यात्रियों की डिमांड पर रेलवे 20 जुलाई से काचीगुडा- भगत की कोठी- काचीगुडा एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। यह ट्रेन रतलाम, मंदसौर, नीमच होकर चलेगी। इसका शुभारंभ 19 जुलाई को होगा। शनिवार को उद्घाटन सेवा के रूप में ट्रेन काचीगुडा से शाम 5.30 बजे चलकर रविवार की रात 10 बजे रतलाम होकर गुजरेगी। 20 जुलाई से नियमित शेड्यूल के साथ चलेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं अनारक्षित सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस प्रकार रहेगी समय-सारणी
ट्रेनसंख्या 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस 20 जुलाई से काचीगुडा से प्रतिदिन रात 11.50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 7.05 बजे रतलाम, 7.45 बजे जावरा, 8.24 बजे मंदसौर, 9.14 बजे नीमच, 10.40 बजे चित्तौड़गढ़ होकर तीसरे दिन रात 8 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 17606 भगत की कोठी- काचीगुडा एक्सप्रेस 22 जुलाई से प्रतिदिन भगत की कोठी से रात 10.30 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे चित्तौड़गढ़, 8.08 बजे नीमच, 8.54 बजे मंदसौर, 9.48 बजे जावरा, 10.40 बजे रतलाम होकर तीसरे दिन दोपहर 3.40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।