अब ट्रेन का सफर होगा सस्ता,दशहरा दिवाली पर ट्रेन की टिकट बुक करने वालो को रेलवे दे रहा है खास ऑफर, देखें
Indian Railway: अब दशहरा दिवाली और छठ पूजा जैसे त्यौहार में घर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। रेलवे के द्वारा त्यौहार में घर जाने वाली यात्रियों के लिए एक विशेष प्लान बनाया गया है। रेलवे ने खास योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत यात्रियों को किराए में 20% का छूट मिलेगा।यह नया नियम उन यात्रियों के लिए लागू किया जाएगा जो घर जाने के लिए टिकट बुक करते समय वापसी के टिकट भी बुक करेंगे।
वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह योजना प्रारंभ में प्रायोगिक आधार पर तैयार की गई है। इसका उद्देश्य यात्रियों को सफर में सुविधा प्रदान करना है इसके साथ ही यात्री अप टिकट बुक करते समय डाउन टिकट भी बुक कर सकते हैं ताकि बाद में परेशानी के सामने न करना पड़े। सबसे अच्छे वेकेशन पैकेज
दिवाली छठ पूजा और दशहरा जैसे त्यौहार में ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे के द्वारा नया नियम लागू किए जाने के बाद यात्रियों को अब आसानी से टिकट मिलेगा इसके साथ ही टिकट पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए तथा त्योहारों के प्रमुख सीजन, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान व्यस्ततम यातायात को व्यापक स्तर पर पुनर्वितरित करने तथा विशेष रेलगाड़ियों सहित रेलगाड़ियों का दोनों ओर से उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
कब मिलेगी छूट:
केवल वापसी यात्रा के मूल किराए पर कुल 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस योजना के तहत आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए समान श्रेणी और समान ओ-डी जोड़ी के लिए बुकिंग की जाएगी. आपको अगर ट्रेन से सफर करना है तो जल्द से जल्द टिकट बुक कर ले वरना बाद में टिकट की समस्या हो सकती है और आपकी परेशानी बढ़ सकती है।