अब देर तक सोना पड़ेगा महंगा, रेलवे ने मिडिल बर्थ के नियमों में किया बदलाव, देखें नया नियम
Indian Railway: इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए कई नियम बनाए हैं। सफर के दौरान इन नियमों का पालन करना अति आवश्यक है वरना परेशानियां बढ़ सकती है। ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर यात्रियों में मिडिल बर्थ को लेकर आपस में बहस देखने को मिलती है। कयात्री सुबह देर तक मिडिल बर्थ पर लेटे रहते हैं जिसकी वजह से नीचे बैठे यात्रियों को परेशानी होने लगती है। अब रेलवे ने मिडिल बर्थ को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है जिसे हर व्यक्ति को पालन करना होगा।
क्या कहता है रेलवे का नया नियम?
रेलवे के अनुसार मिडिल बर्थ पर सोने का समय रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक होता है इसके बाद यात्रियों को नीचे वाली सीट पर बैठना होता है. 6:00 के बाद यदि कोई व्यक्ति मिडिल बर्थ पर लेटा है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाता है ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे उसे व्यक्ति के खिलाफ एक्शन ले सकता है।
यदि कोई व्यक्ति 6:00 बजे के बाद मिडिल बर्थ फोल्ड नहीं करता है और नीचे बैठने वाले यात्रियों को परेशान करता है तो आप कोच अटेंडेंट या ते से इसकी शिकायत कर सकते हैं। TTE उसे व्यक्ति को समझाएगा लेकिन बार-बार अगर वह नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
रेलवे के द्वारा मिडिल बर्थ के नियम न केवल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए बनाया गया है बल्कि आपस में सामंजस्य बनाए रखने के लिए भी बनाया गया है ताकि दूसरे व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।