Movie prime

भारतीय रेलवे ने कैंसिल की कुछ ट्रेन, आपने भी टिकट बुक की है तो सूची देखें

 

 cancelled trains:यदि आप मई महीने में कहीं जा रहे हैं और आपने रेल टिकट बुक करवाई तो जरा ध्यान दें कि रेलवे ने 2 मई से 18 मई तक अपनी कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनके पीछे अलग-अलग कारण हैं। इसलिए ट्रेन में यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लें कि कहीं वह कैंसिल तो नहीं हो गई है। 


भारत में यातायात का सबसे बड़ा और सस्ता नेटवर्क भारतीय रेल है। देश के 50 प्रतिशत से अ​धिक यात्री रेल में ही सफर करते हैं। भारतीय रेलवे अनेक ट्रेन चलाता है ताकि यात्री अपने गंतव्य तक समय पर और सुर​क्षित पहुंच सकें। ट्रेन की यात्रा करने से पहले आपको टिकट बुक करवाना होगा। आर​क्षित टिकट कई दिन पहले ही बुक हो जाती है। अब रेलवे ने 2 मई से लेकर 18 मई तक अपनी कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यदि आपने भी इस दौरान की कोई रेल टिकट बुक करवाई तो अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें कि कैंसिल ट्रेनों में कहीं उनका नंबर तो नहीं आ गया है। 


ट्रेनों को कैंसिल करने के कारण
खासकर टाटनगर से होकर जानी वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। खड़गपुर रेल मंडल में होने वाली री-डेवलपमेंट के कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। यदि आप टाटनगर से होते हुए अहमदाबाद, शालीमार, भवुनेश्वर, पुरी, विशाखापट्टनम और चेन्नई जाने वाले हैं तो आपकी ट्रेन कैंसिल हो सकती है। वहीं आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पहले ही जांच लें कि आपकी ट्रेन चल रही है या फिर कैंसिल हो चुकी है ताकि आप दूसरी व्यवस्था कर सकें। 


कैंसिल होने वाली ट्रेनों के नाम व नंबर
ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार वीकली 
ट्रेन नंबर 20833 शालीमार–महिमा गोसाईं एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 06081/06082 त्रिवेंद्रम–शालीमार स्पेशल
ट्रेन नंबर 12804/12803 शालीमार–टाटानगर–शालीमार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18005/18006 हावड़ा-राउरकेला-बड़ामपहाड़ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12888/12887 पुरी–शालीमार वीकली एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12857/12858 तमरलिप्ति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18011/18012 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12949/12950 पोरबंदर–संत राघवजी कवी गुरु एक्सप्रेस-9 मई से कैंसिल
ट्रेन नंबर 12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल-17 मई को कैंसिल
ट्रेन नंबर 12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस-17 मई को कैंसिल
ट्रेन नंबर 08508 विशाखापट्टनम–शालीमार स्पेशल-6 मई को कैंसिल।