Movie prime

रेलवे ने 21 अगस्त तक यूपी बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

 

 Cancelled train list : हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक और कम खर्चीला होता है। रेलवे के द्वारा कई बार तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखना जरूरी है वरना परेशानी बढ़ सकती है।

मध्य प्रदेश के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी) के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। इस सिस्टम को लागू करने के लिए 18 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया होगी। रेलवे बोर्ड ने इस काम के लिए मेगा ब्लॉक लिया है, जिसके चलते 17 से 21 अगस्त तक कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित, या नियंत्रित किया जाएगा।


1. 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन* (18 और 19 अगस्त)।
2. 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी(19 अगस्त)।
3. 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस (17 अगस्त)।
4. 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस (18 अगस्त)।
5. 15034/15033 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (19 अगस्त)।
6. 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल (18 और 19 अगस्त)।
7. विभिन्न पैसेंजर ट्रेनें जैसे 55071/55072 नकहा जं.-नौतनवा, 55031 गोरखपुर-गोण्डा,