Movie prime

Howrah - Bhopal -Howrah Train :हावड़ा- भोपाल -हावड़ा ट्रेन आस्थाई तौर पर अब इतने दिनों तक रांची रोड स्टेशन पर रुकेगी

 
Howrah - Bhopal -Howrah Train : ट्रेन नंबर 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा ट्रेन अस्थायी तौर पर बरकाकाना की बजाय रांची रोड स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल में स्थायी तौर पर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली कई रेलगाड़ियों का ठहराव अस्थायी तौर पर रांची रोड स्टेशन देने का निर्णय लिया गया है।

यह अगले 3 महीने तक प्रभावी रहेगा। ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल ट्रेन 28 जुलाई से रांची रोड रेलवे स्टेशन पर समय शाम 7:10 से 7:15 बजे तक रुकेगी। ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा ट्रेन दिनांक 31 जुलाई से रांची रोड रेलवे स्टेशन पर समय सुबह 6:50 से 6:55 बजे तक ठहराव रहेगा।