रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इटारसी से भोपाल रूट पर ट्रेनों की बढ़ी स्पीड, बेहद कम समय में तय होगी यात्रा
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इटारसी रूट पर भोपाल मंडल ने अब ऑटोमेटिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लागू कर दिया है। इन रुटों पर इंटरलॉकिंग प्रणाली से लैस सिग्नल सिस्टम ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है।
अब इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू होने से यात्री कम समय में दूरी तय कर पाएंगे। बता दे की भोपाल रेल मंडल का भोपाल इटारसी क्षेत्र सबसे व्यस्त रूट में से एक माना जाता है। जल्द ही यहां पर तीसरी रेलवे लाइन शुरू होगी जिससे माल गाड़िया आसानी से पार हो पाएंगी।
50 स्टेशनों पर हो रहा है इंटरलॉकिंग प्रणाली का काम
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने जानकारी दिया कि इस मंडल के 50 से अधिक स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू की जाएगी। पश्चिम मध्य रेल जून के अंतर्गत भोपाल रेल मंडल का प्रदर्शन ट्रेनों के टाइम टेबल में सुधार लाने के लिए इस प्रणाली को लागू किया जा रहा है।
जानिए इसके फायदे
इस प्रणाली में इंटरलॉकिंग सिस्टम और सिग्नल को वापस में लिंक करके ट्रेनों के ट्रैक से निकलने की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचती है। इससे अगर कोई रोड व्यस्त होता है तो ट्रेन के ड्राइवर को उसकी जानकारी दी जाती है और वह इस रूट पर सिग्नल मिलता है वहां से आसानी से गाड़ी लेकर चला जाता है। इस प्रणाली से पीछे की तरफ से आ रही ट्रेन का ट्रैक क्लियर होने पर जल्दी सिग्नल मिल जाता है।

