Movie prime

 रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! मप्र के इन रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, यात्रियों के लिए की जाएगी आधुनिक व्यवस्था

 

MP News: मध्य प्रदेश के  कई रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है। अक्सर देखा जाता है रेलवे स्टेशनों पर महिला और दिव्यांग यात्रियों को परेशानी होती है इसके कारण ज्यादातर लोग प्लेटफार्म बदलने के लिए पटरी पर उतरते हैं लेकिन पटरी पर उतरना खतरे से भरा होता है।

 पुट ओवर ब्रिज पर भी सामान उठाकर चलना कठिनाइयों से बड़ा होता है। रेलवे अब इन सभी परेशानियों को दूर करने वाला है और इसके लिए मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों पर लिफ्ट और एक्सीलेटर लगाया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट और एक्सीलेटर की व्यवस्था की जाएगी।

लगेंगी चलित सीढ़ियां, होगी आसानी


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आने वाले दिनों में चलित सीढ़ियां अर्थात एस्केलेटर की सुविधा भी छिंदवाड़ा में देगी। वर्तमान में गोंदिया स्टेशन पर 6, राजनांदगांव स्टेशन पर 2 एवं चांदाफोर्ट स्टेशन में 2 एस्केलेटर कार्यरत हैं। यात्रियों की और सुविधा बढ़ाने के लिए 13 नए एस्केलेटर स्थापित होंगे।

इनमें डोंगरगढ़ में 3 सहित, राजनांदगांव में अतिरिक्त 2, चांदाफोर्ट में 2 अतिरिक्त, कामठी एवं छिंदवाड़ा स्टेशन में 2-2 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह ने बताया कि इन सुविधाओं के स्थापित हो जाने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बच्चों एवं भारी सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक सुविधा होगी।

किन-किन स्टेशनों में रहेगी सुविधा


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गोंदिया स्टेशन पर 4 लिफ्ट, राजनांदगांव स्टेशन में 3 लिफ्ट यात्रियों के लिए चल रही हैं, आने वाले दिनों में डोंगरगढ़ में 4, आमगांव में 3, तुमसर रोड में 3, भंडारा रोड में 2, कामठी में 2, गोंदिया में अतिरिक्त 4, चांदाफोर्ट में 2, वडसा में 2, छिंदवाड़ा में 3, सिवनी में 3, नैनपुर में 3 तथा मंडला में 2 लिफ्ट स्थापित करने की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।