Movie prime

खाटू श्याम जाने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी,खाटू श्याम जाने के लिए रेवाड़ी रिंगस जयपुर भिवानी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा

 

रेलवे द्वारा खाटूश्यामजी(Khatu Shyam Ji) जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी (Rewari rings revadi)और जयपुर-भिवानी-जयपुर(Jaipur Bhiwani Jaipur) डेमू का संचालन किया जा रहा है। सीपीआरओ शशि किरण (CPR o Shashi Kiran)ने बताया कि ट्रेन नंबर 09633, रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल(revadi rings express special) 23,24 अगस्त को (2 ट्रिप), ट्रेन नंबर 09634 रींगस-रेवाड़ी(rings revari) डेमू 24,25 अगस्त को (2) ट्रिप) संचालित होगी।

उधर ट्रेन नंबर 09733 जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल(Jaipur Bhiwani express special) 23,24 अगस्त को (2 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल(Bhiwani Jaipur express special) 23,24 अगस्त को (2 ट्रिप) भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर देर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

पूजा सुपरफास्ट 3 घंटे, बॉम्बे ट्रेन 1 घंटे लेट

सवाईमाधोपुर(Sawai Madhopur) में तेज बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से दिल्ली-जयपुर (Delhi - Jaipurऔर दिल्ली-कोटा(Delhi -Kota) वाया सवाईमाधोपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

पीआरओ विनोद बेनीवाल ने बताया कि ट्रेन नंबर 12413 अजमेर-जम्मूतवी गलताधाम सुपरफास्ट शुक्रवार को अजमेर से 3 घंटे की देरी से शाम 5:10 बजे रवाना हुई। वहीं ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल बॉम्बे सुपरफास्ट (Jaipur Mumbai central Bombay superfast) जयपुर से 1 घंटे लेट दोपहर 3 बजे रवाना हुई।