खाटू श्याम यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी और भिवानी से दो स्पेशल ट्रेन चलाई
Updated: Aug 3, 2025, 14:13 IST
रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रिवाड़ी जयपुर-भिवानी-जयपुर एवं एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) जयपुर से 07:00 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 को (08 ट्रिप) भिवानी से 16:05 बजे रवाना होकर 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।