MP news: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने काचीगुड़ा-भगत की कोठी-काचीगुड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू की
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने काचीगुड़ा-भगत की कोठी-काचीगुड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आते-जाते वक्त रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई को काचीगुड़ा से शाम 5:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन इटारसी में अगले दिन दोपहर 1:10 बजे, नर्मदापुरम 1:38 बजे, रानी कमलापति 3:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 4:10 बजे रुकेगी। तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रूट पर नियमित सेवा 20 जुलाई से शुरू होगी। 17605 काचीगुड़ा से हर रात 11:50 बजे चलेगी। दूसरे दिन इटारसी रात 8:55 बजे, नर्मदापुरम 9:22 बजे पहुंचेगी।
तीसरे दिन रानी कमलापति रात 12:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 1:15 बजे, सीहोर 1:41 बजे रुकेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात 8 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में 17606 भगत की कोठी से 22 जुलाई से रोज रात 10:30 बजे चलेगी। दूसरे दिन संत हिरदाराम नगर शाम 4:30 बजे, रानी कमलापति 5:10 बजे, नर्मदापुरम 7:08 बजे, इटारसी 7:40 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़झ पहुंचेगी। ट्रेन खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जौरा, मंदसौर, नीमच रुकेगी।