अहमदाबाद- शेखपुरा-अहमदाबाद स्पेशल दोनों दिशाओं में कुल 2-2 फेरे चलेगी।
गाड़ी
09463
अहमदाबाद
शेखपुरा स्पेशल अहमदाबाद से 18 अक्टूबर शनिवार और 23 अक्टूबर गुरुवार को 15.20 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल पर दाहोद (18.58 बजे आगमन व 19.00 बजे प्रस्थान), रतलाम (21.08 बजे आगमन व 21.18 बजे प्रस्थान), नागदा (21.58 बजे आगमन व 22.00 बजे प्रस्थान), उज्जैन (23.18 बजे आगमन व
23.23 बजे प्रस्थान), मक्सी (00.08 बजे आगमन व 00.10 बजे प्रस्थान) स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09464 स्पेशल 20 अक्टूबर, सोमवार और 25 अक्टूबर, शनिवार को शेखपुरा से 6.30 बजे प्रस्थान करेगी। आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के तीसरे दिन 20.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी (9.40 बजे आगमन व 9.42 बजे प्रस्थान), उज्जैन (10.30 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान), नागदा (12.00 बजे आगमन व 12.02 बजे प्रस्थान), रतलाम (13.30 बजे आगमन व 13.40 बजे प्रस्थान) और दाहोद (15.00 बजे आगमन व 15.02 बजे प्रस्थान) स्टेशन पर ठहराव दिया है।