Movie prime

त्योहारों में यात्रियों के लिए सुविधा: सियालदह-पटना पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

 

Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने सियालदह और पटना के बीच पूजा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें उत्सव के दौरान अतिरिक्त सुविधा और सीट उपलब्ध कराएंगी।

सियालदह-पटना पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03135) पांच अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर रविवार को सियालदह से रात 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, पटना-सियालदह पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03136) इसी अवधि में हर रविवार को पटना से शाम 5:15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे सियालदह पहुंचेगी।

ट्रेन मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में स्टॉपेज होगा। इसमें साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे। 03135 की बुकिंग पीआरएस और ऑनलाइन दोनों माध्यम से की जा सकती है।

वहीं, जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण 31 अगस्त को रद्द कर दी गई है। इसी समस्या के चलते जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस की भी यात्रा प्रभावित हुई है। रेलवे ने बताया कि जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस उस दिन अंबाला छावनी जंक्शन से चलेगी।