Confirm Ticket: छठ, दिवाली के लिए नहीं मिल रही है कंफर्म टिकट तो लगाएं ये ट्रिक, झट से मिलेगी कंफर्म टिकट
Confirm Ticket: हमारे देश हर दिन करोड़ो की संख्या में लोग सफर करते है। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही सस्ता होता है। दूरी चाहे लंबी हो या छोटी लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं। इंडियन रेलवे भी अपने यात्रियों के सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना है।
ट्रेन में सफर के दौरान सबसे बड़ी परेशानी वेटिंग लिस्ट के वजह से आती है। महीनो पहले से ही सब सीट फुल हो जाते हैं जिसकी वजह से लोग कंफर्म टिकट बुक नहीं कर पाते। आज हम आपको एक ऐसी तकनीक बताएंगे जिसे फॉलो करके आप बेहद आसानी से लंबी वेटिंग लिस्ट में भी कंफर्म टिकट पा सकते हैं।
छठ दिवाली और दुर्गा पूजा के समय ट्रेनों में खाली सीट नहीं मिलती है। सबसे ज्यादा टिकट की समस्या त्यौहार के समय ही होता है। आप कुछ ट्रिक लगाकर छठ दिवाली और दुर्गा पूजा के समय आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
बुकिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान
आपको यदि किसी बड़े शहर से यात्रा शुरू करनी है तो टिकट बुकिंग के समय आप यात्रा वाले स्टेशन से ठीक पहले वाले स्टेशन से टिकट बुक करें। ऐसा करने पर कंफर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाता है, क्योंकि छोटे रेलवे स्टेशन के कोटे का इस्तेमाल ज्यादातर नहीं होता है। यही वजह है कि यहां से टिकट बुक करने पर कंफर्म टिकट मिलने की संभावना रहती है।
कंसीडर फॉर ऑटो अपग्रेडेशन
टिकट बुकिंग के समय आप consider for auto upgradation के ऑप्शन को जरूर सेलेक्ट करें। ऐसा करने पर कंफर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाता है।
GNWL हों तभी बुक करें टिकट
Waiting Ticket अगर आप ले रहे हैं तो वहां अलग-अलग कोट के वेटिंग लिस्ट की जानकारी दी गई होती है। GNWL आपको मिल रहा है तो तुरंत टिकट बुक करें क्योंकि ऐसा करने पर कंफर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाता है।
त्योहारों में समय से पहले बुक कर ले टिकट
अगर त्योहारों का समय चल रहा है तो आपको पहले ही टिकट बुक कर लेना चाहिए वरना बाद में आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाएगा ऐसे में आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी।