Movie prime

दिल्ली से अमृतसर के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अमृतसर पहुंच जाएगी 2 घंटे में

दिल्ली से अमृतसर के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अमृतसर पहुंच जाएगी 2 घंटे में
 

 हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। इस बुलेट ट्रेन के जरिये दिल्ली से अमृतसर का सफर केवल दो घंटे में तय हो जाएगा। हरियाणा और पंजाब के 343 गांवों की जमीन ​अ​धिग्रहण की जाएगी। इस बुलेट ट्रेन की परियोजना पर 61 हजार करोड़ रुपये की रा​शि खर्च होगी। 


दिल्ली से अमृतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना लगभग तीन साल पहले बनी थी। इसके लिए कुछ सर्वे आदि भी किया गया था, लेकिन उसके बाद यह परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई। अब केंद्र सरकार की तरफ से इसे हरी झंडी मिल गई है। बुलेट ट्रेन से हरियाणा व पंजाब के लोगों को काफी लाभ होगा। दिल्ली से भी बड़े व्यापारी व अमृतसर जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे बड़ा लाभ होगा। इस समय दिल्ली से अमृतसर तक लगभग 8 घंटे का समय लगता है। बुलेट ट्रेन से यह सफर केवल दो घंटे का ही रह जाएगा। इसके लिए सरकार हरियाणा व पंजाब के लगभग 343 गांवों से जमीन अ​धिग्रहण करेगी। 


61 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
इसका संचालन दिल्ली से किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 61 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह बुलेट ट्रेन हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा अंबाला स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसके बाद फिर ट्रेन चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर स्टेशन तक जाएगा। इस ट्रेन का हरियाणा में बहादुरगढ़ पर स्टॉप होगा। 


350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी
यह बुलेट ट्रेन की अ​धिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और दो घंटे में ही अमृतसर पहुंच जाएगी। वहीं इसकी औसतन गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ट्रेन में एक बार में 750 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। इससे पूरे उत्तर भारत के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा। यह परियोजना देश के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा विकास योजनाओं में से एक होगी। इसके निर्माण में जापानी तकनीक की मदद ली जाएगी। सरकार की योजना है कि 2029 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाए।