Movie prime

Indian Railway: हरियाणा और पंजाब के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी, रेलवे विभाग बिछाएगा सेंसर और स्विच सिस्टम से लैस नई रेल लाइन

अंबाला से जालंधर रेल मार्ग पर लगातार बढ़ रही ट्रेनों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है। इस योजना के तहत रेलवे ने सर्वे पूरा करवा लिया है। 
 

Indian Railway News: रेलवे विभाग ने हरियाणा से पंजाब तक रेलवे की कनेक्टिविटी को बढाने के लिए अंबाला से जालंधर तक नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी हैं। अंबाला से जालंधर तक यह यह तीसरी लाइन होगी और इस पर 3200 करोड़ रूपये खर्च होंगे। यह लाईन लगभग 153 किमी लंबी होगी। 

अंबाला से जालंधर रेल मार्ग पर लगातार बढ़ रही ट्रेनों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है। इस योजना के तहत रेलवे ने सर्वे पूरा करवा लिया है। 

रेलवे के निर्माण विभाग ने भी प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड के पास मान्यता के लिए भेज दिया है। नई लाइन के लिए हरियाणा और पंजाब में 20 से 30 फुट तक जालंधर से अंबाला की तरफ आने वाली पुरानी लाइन के साथ की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

रेलवे सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों में इस प्रस्ताव पर मोहर लग जाएगी। मोहर लगते ही फंड आदि को लेकर कार्रवाई शुरु होगी। फिर इस योजना के तहत हरियाणा और पंजाब की सरकारों के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। भूमिग्रहण को लेकर रेलवे और सरकार की तरफ से लोगों को मुआवजे दिए जाएंगे। इसकी भी पूरी जानकारी सर्वे रिपोर्ट में दर्ज की गई है।

लगभग 153 किमी लंबी रेल लाइन अंबाला से लेकर जालंधर तक बिछाई जाएगी। यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में अंबाला से लुधियाना तक और दूसरे चरण में लुधियाना से जालंधर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी ताकि पूर्व में चल रही ट्रेनों का संचालन बाधित न हो। 

नई लाइन को भी सेंसर प्रणाली और स्विच सिस्टम से लैस किया जाएगा, जो किसी भी दुर्घटना के समय काफी कारगर साबित होता है। इस नई रेल लाइन पर सिग्नल सिस्टम भी स्वचलित प्रणाली से लैस होगा।