वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए बुरी खबर, 30 सितंबर तक रेलवे ने इस ट्रेन को किया रद्द, देखें
Indian railway news: वैष्णो देवी जाने वाली यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। जबलपुर से जम्मू कश्मीर के कटरा के बीच चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को रेलवे के द्वारा अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे की 30 सितंबर तक यह ट्रेन रद्द रहेगी ऐसे में वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मू क्षेत्र में अभी कुछ समय पहले ही तेज वर्षा हुई और लैंडस्लाइड भी हुआ जिसकी वजह से रेल पटरियों को गंभीर नुकसान हुआ है और कई जगह रेल लाइन भी टूट चुके हैं। इस वजह से इस ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा है।
सामने जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के अंतर्गत आने वाले कठुआ माधोपुर रेल खंड के डाउन लाइन पर यातायात बैंडिट है और वर्षा के कारण काफी नुकसान भी हुआ है जिसका मरम्मत किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि कौन से ट्रेन का संचालन संभव नहीं है जिसको देखते हुए जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को और स्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन ही चलती है। तय कार्यक्रम के अनुसार, जबलपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन संख्या 11449 अब 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को नहीं चलेगी। वहीं, कटरा से जबलपुर लौटने वाली ट्रेन संख्या 11450 को भी 3, 10, 17 और 24 सितंबर को निरस्त कर दिया गया है।
अगर आपको वैष्णो देवी की यात्रा करनी है तो आपकी परेशानीया काफी ज्यादा बढ़ सकती है। अगर आपको इस ट्रेन से सफर करना है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है हालांकि रेलवे ने अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया है इसलिए सफर करने से पहले एक बार सभी ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए। मेंटेनेंस की वजह से रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल किया है।