Movie prime

New Railway Line: नागदा से रतलाम के बीच 2026 में बिछने लगेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन, 1018 करोड़ रुपए होंगे खर्च 

दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट के रतलाम-गोधरा सेक्शन में आने वाले 41 किमी लंबे नागदा-रतलाम सेक्शन में 2026 में तीसरी और चौथी ब्रॉडगेज लाइन बिछने लगेगी। सर्वे पूरा होने के बाद अब अर्थवर्क शुरू करने की तैयारी है। इस पर 1018 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे की योजना पूरे नागदा-रतलाम-गोधरा तक के 188 किमी लंबे सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की योजना है।
 

Ratlam Nagda Railway line: नए साल में रतलाम और नागदा के बीच तीसरी और चौथी नई रेलवे लाइन बिछाने की प्रक्रिया ने अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इन रेलवे लाइनों के निर्माण से ट्रेनों की रफ्तार तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी साथ ही साथ ट्रेन यात्रियों का सफर भी आसान होगा। इसके अलावा नहीं रेलवे लाइन बिछाने के बाद सफर के दौरान ट्रेनों के समय में भी बचत होगी। दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट के रतलाम-गोधरा सेक्शन में आने वाले 41 किमी लंबे नागदा-रतलाम सेक्शन में 2026 में तीसरी और चौथी ब्रॉडगेज लाइन बिछने लगेगी। सर्वे पूरा होने के बाद अब अर्थवर्क शुरू करने की तैयारी है। इस पर 1018 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे की योजना पूरे नागदा-रतलाम-गोधरा तक के 188 किमी लंबे सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की योजना है।

नई दोनों ब्रॉडगेज लाइनें आरके नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी

रतलाम से गोधरा तक बिछाई जाने वाली तीसरी और चौथी रेल लाइन रतलाम जंक्शन नहीं बल्कि उसे बायपास करते हुए डॉ. आरके नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी। रेलवे के शुरुआती सर्वे के अनुसार नए ट्रैक को बांगरोद स्टेशन के बाद से ही घुमाकर नौगांवा (रतलाम-इंदौर रूट के) स्टेशन के थोड़ा आगे से रतलाम-इंदौर रेल लाइन को क्रॉस करके आगे जाकर आरके नगर स्टेशन तक ले जाकर दिल्ली-मुंबई रूट से कनेक्ट किया जाएगा।