Movie prime

Railway news : हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस सहित 15 जुलाई से 2 अगस्त तक 16 ट्रेन रद्द

 

आदित्यपुर- गम्हरिया -आदित्यपुर स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल में आते हैं इन स्टेशनों के बीच 15 जुलाई से 2 अगस्त तक अप डाउन रेल लाइन में रेलवे प्रतिदिन 5:30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक मशीन द्वारा रेल लाइन का काम करेंगे।


इस कारण रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में कैंसिल कर दिया है। जबकि 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन शॉर्ट ओरिजिनेशन कर और पांच ट्रेनों का रास्ता बदल कर चलाने की घोषणा की है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने पत्र द्वारा यह जानकारी दी।

ये ट्रेन रहेगी रद्द 

15, 22, 29 जुलाई को ट्रेन न. 68126 /68125 बड़बिल - टाटानगर - बड़बिल मेमू ।


15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन न. 68055 / 68056 आसनसोल टाटानगर - आसनसोल मेमू ।


15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन न. 68086/68085 बरकाकाना- टाटानगर -बरकाकाना मेमू ।


15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन न. 68043/68044 टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू ।


19, 26 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नं. 68003 /68004 टाटानगर - गुवा - टाटानगर मेमू ।


15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नं. 18113 / 18114 टाटानगर - बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस।


15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नं. 12021 / 12022 हावड़ा - बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ।

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नं. 18602 / 18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस ।