December 27, 2024

हाईस्कूल धामेडी भवन का लोकार्पण: गुणवत्तापूर्वक परिणाम भी स्कूल भवन की सार्थकता सिद्ध करेगे –डॉ पाण्डेय

thumbnail

रतलाम 13 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिस उद्देश्य से गुणवतापूर्वक विद्यालय भवन निर्मित किये गये है उसी अनुरूप विद्यार्थी गुणवतापूर्वक परीक्षा परिणाम देगे तो यह सौगात सार्थक हो जायेगी।

उक्त बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने पिपलोदा विकासखंड के ग्राम धामेडी में एक करोड़ रु की लागत से नवनिर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।

कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीनदयाल पाटीदार,भेरुलाल पाटीदार, जनपद पंचायत पिपलोदा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़,बद्रीलाल शर्मा, जनपद सदस्य अशोक मालवीय, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के सहायक परियोजना अधिकारी अशोक लोढा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 497 करोड़ रु की लागत से 145 हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, कन्या परिसर व छात्रावास परिसर भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।

उल्लेखनीय है कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षो में सात हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल भवनों की स्वीकृति मिली एक-एक करोड़ रु की लागत से निर्मित होने वाले स्कूल भवनों का निर्माण लोक निर्माण पीआईयू विभाग किया। इसी तरह सात हाईस्कूल व 3 हायर सेकेंडरी स्कूलों के उन्नयन की सौगात भी मिली।

हाईस्कूल धामेडी में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक डॉ. पाण्डेय ने स्कूल की छात्राओं के हाथो फीता कटवाकर शुभारम्भ किया। में स्कूल भवन का अवलोकन कर निर्माण कार्य की प्रशंसा की। स्कूल में उपस्थित छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तको का वितरण भी किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds