December 25, 2024

हाइवे पर बसों की टक्‍कर, 5 लोगों की मौत, 25 यात्री घायल

bus_truck_accident

भिंड,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाइवे स्थित मेंहदा घाट की मोड़ पर आमने-सामने 2 सवारी बस टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में 2 उप्र के जालौन जिले के गोपालपुरा और 2 भिंड जिले के हैं। जबकि 1 मृतक की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की है।

गुरुवार को रामश्याम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 30 पी 0176 सवरियां लेकर जालौन से भिंड आ रही थी। मेंहदा घाट की मोड़ के पास भिंड से लहार जा रही ध्ार्मेन्द्र ट्रेवल्स बस क्रमांक एमपी 30 पी 0711 अचानक सामने आ गई। अचानक दोनों बसों के आमने-सामने आ जाने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

बताया जाता है कि जिस समय बस टकराई, तब उसकी आवाज मेंहदा गांव तक सुनाई दी। जिससे हादसे के तुरंत बाद सरपंच हवलदार दौहरे और मंडी डायरेक्टर धीरजसिंह राजावत सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और रौन पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों ने बस से घायलों को निकालना शुरू कर दिया।

5 लोगों की मौत हो गई
हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हुई है। इसमें बस क्रमांक एमपी 30 पी 0176 के ड्राइवर प्रदीप (45) पुत्र नाथूराम जाटव निवासी रूर हाल जामना रोड, बस क्रमांक एमपी 30 पी 0711 के ड्राइवर अशोक (40) पुत्र खुशीराम निवासी रूर की मौत हो गई। जबकि आबिद खान (13) पुत्र आजाद खान निवासी गोपालपुरा थाना माध्ाौगढ़ जिला जालौन और शिवप्रताप उर्फ राजू (52) पुत्र शिवराम निवासी गोपालपुरा थाना माध्ाौगढ़ जिला जालौन की मौत हो गई। जबकि एक मृतक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी।

यह लोग हुए घायल
बस हादसो में लल्लूराम (45) पुत्र शिवपाल सिंह ग्राम निध्ाौरा थाना मिहोना, रिषी शिवहरे (14) पुत्र रामअवतार शिवहरे निवासी नया स्टैंड लहार, अहबरनसिंह (40) पुत्र शंकरसिंह निवासी गौरई, कैलाशनारायण शुक्ला (50) पुत्र रामसेवक शुक्ला निवासी भटपुरा लहार, विजयसिंह (50) पुत्र नदैवसिंह निवासी बहादुरपुरा थाना रौन, छोटेलाल (55) पुत्र गोदनलाल निवासी खैरा, आशिक अली (17) पुत्र मजबूर अली निवासी बंगरा जिला जालौन, मजबूर अली (58) पुत्र मुबारकअली निवासी बंगरा जिला जालौन, जसवंत (50) पुत्र धंजू अमाहा रेंहकोला मंदिर के पास दबोह, अजय (45) पुत्र विशंभर निवासी दुर्गानगर भिंड, मनोज (49) पुत्र त्रिधुनसिंह निवासी जगनपुरा मिहोना, कल्लो (40)आजाद खान निवासी गोपालपुरा जिला जालौन, नैकोरा (45) पत्नी लालसहाय निवासी सोकता थाना माध्ावगढ़, फूला देवी (65) पुत्र मंगलप्रसाद निवासी गुमानपुरा, माया देवी (50) पत्नी मुन्‍नासिंह निवासी खेड़ा मोनाना, महेश (28) पुत्र रतुराम निवासी दबोह, मीना (45) पुत्री सुरेश निवासी ईंटों जिला जालौन, बबिता (48) पत्नी सुलेमान खान निवासी मेंहदा, कलावती देवी (55) पत्नी बाबूसिंह चौहान निवासी बंगरा जिला जालौन, राजनश्री (45) पत्नी राजेश बाबू निवासी टीहड़ रमपुरा, रामप्रकाश (55) पुत्र अर्जुनसिंह निवासी बस्तेपुरा जालौन, अरुणा (50) पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्वालियर, ध्रुवसिंह (33) पुत्र बलवीर सिंह सिरसा कलार, गुलशन (10) पुत्र नरेन्द्र निवासी लालपुरा लहार और रानी (30) पत्नी नरेन्द्र सिंह निवासी लालपुरा लहार गंभीर रूप सेघायल हो गए। इसमें रिषी शिवहरे और राजनश्री की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds