हरियाणा में BJP बहुमत के आंकड़े से पीछे , महाराष्ट्र में NDA गठबंधन बहुत आगे
नई दिल्ली,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है.
हरियाणा में बीजेपी का अबकी बार 75 पार का दावा फेल होता दिख रहा है. BJP बहुमत के आंकड़े से पीछे हो गई है. यहां बीजेपी 43 और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है.हरियाणा में बहुमत के लिए 45 सीटें चाहिए. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इस बार भी मुख्य मुकाबले भाजपा-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है। प्रदेश में इस बार 60 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2014 के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम रही।
हाराष्ट्र में रुझानों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 106 सीट पर आगे चल रही है। शिवसेना के खाते में 66 सीट जीत दिख रही है। कांग्रेस 34 तो राकांपा 36 सीट पर आगे है। सभी दलों के बड़े नेता आगे चल रहे हैं। बता दें कि अभी महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और ऐसे में पूरे देश की नज़रें इस पर हैं कि क्या बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाएगी या फिर विपक्ष बाजी पलट देगा.