December 25, 2024

हर जिले में बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के लिए 50 लाख का प्रावधान – श्री काश्यप

loksant

रतलाम 7 नवम्बर(इ खबरटुडे) । लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में सोमवार को जनचेतना परिषद् द्वारा संचालित बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय भवन के द्वितीय खण्ड का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप थे। उन्होंने भवन लोकार्पण के बाद घोषणा की कि योजना आयोग प्रदेश के हर जिले में बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान करेगा ।

रतलाम के बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय में द्वितीय खण्ड का निर्माण श्री काश्यप द्वारा प्रदत्त विधायक निधि के 14 लाख 50 हजार रुपए से नगर पालिक निगम द्वारा किया गया है। लोकार्पण समारोह में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित विशेष रुप से उपस्थित रहे। लोकसन्तश्री के समक्ष प्रारम्भ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया लोकसन्तश्री का चित्र एवं ग्रिटिंग कार्ड भी भेंट किए गए। जनचेतना परिषद् पदाधिकारियों ने राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व विधायक श्री काश्यप का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया।

लोकसन्तश्री ने आशीर्वचन में कहा कि बधिर एवं मूक जीवन पूर्व जन्म के कारण मिला है। इससे हताश हुए बिना सदैव आगे बढ़ें । उन्होंने कई विद्यालयों में बधिर एवं मूक विद्यार्थियों को अपनी भाव भाषा से पढ़ते देखा है । कई विद्यार्थियों ने एकाग्रता एवं समर्पण से मेहनत कर ऊंचाईयां प्राप्त की हैं। रतलाम के बधिर एवं मूक विद्यालय को उन्नत करने में विधायक श्री काश्यप का योगदान अनुमोदनीय है। इससे पूर्व जनचेतना परिषद् के अध्यक्ष एम.एल. दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि 25 वर्ष पूर्व आज ही के दिन बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय की स्थापना की गई थी । स्थापना दिवस पर लोकसन्तश्री का बच्चों को आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री दुबे, संस्था सहसचिव गुस्ताद अंकलेसरिया, उपाध्यक्ष डॉ. लीला जोशी आदि ने किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापक सतीश तिवारी ने किया । कोषाध्यक्ष विनय मोघे, सहकोषाध्यक्ष डॉ. सुभाष अग्रवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, भाजपा पदाधिकारी व पार्षदगण उपस्थित थे।

जगह-जगह गहूली कर की वन्दना

लोकसन्तश्री सोमवार को मुनिमण्डल एवं साध्वीवृन्द के साथ जयन्तसेन धाम में चल समारोह के रुप में शहर में आए। शहरवासियों ने पलक-पावडे बिछाकर उनकी अगवानी की। जगह-जगह गहूली कर लोकसन्तश्री की वन्दना कर आशीर्वाद लिया गया। चल समारोह सागोद रोड से राजेन्द्र नगर, हाट रोड, शहर सराय, न्यू रोड, दो बत्ती, गीता मंदिर, बस स्टैण्ड होते हुए अहिंसा ग्राम पहुंचा। अहिंसा ग्राम से फव्वारा चौक, टीआईटी रोड, बैंक कालोनी, पोलोग्राउण्ड, दो बत्ती चौराहा, पावर हाऊस रोड, राजस्व कालोनी होते हुए काटजू नगर स्थित श्री मृदुल पाश्र्वनाथ धाम पहुंचा । मार्ग में लोकसन्तश्री बडा रामद्वारा में गए और महंत श्री गोपालदासजी महाराज से मिले । उन्होंने भ्रमण के दौरान रतलाम श्रीसंघ के कई सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व राजनेताओं के परिवारों को भी आशीर्वाद प्रदान किया । गुरुभक्तों ने मार्ग में गहूली कर अगवानी की तथा दर्शन-वन्दन का लाभ लिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds