November 17, 2024

हथियार तस्करी का पर्दाफाश, मरदसे के शिक्षक ने मंगाए थे 20 हथियार

जयपुर,27 दिसंबर(इ खबर टुडे)। राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने प्रदेश में हथियार तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 20 हथियारों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये हथियार प्रतापगढ़ में पहुंचाए जाने थे। यहां एक शिक्षक मौलाना जाइद ने हथियार मंगाए थे।

एसओजी ने 19 पिस्टल और 1 रिवॉल्वर के साथ आरोपियों सद्दाम हुसैन, फिरोज और इरफान खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इससे पहले भी हथियारों का कंसाइनमेंट मौलाना को पहुंचाया गया था। ये सभी हथियार रतलाम से लाए गए थे।

मौलाना प्रातपगढ़ में लम्बे समय से अपने परिवार के साथ रहता है और बच्चों को उर्दू और अन्य विषय पढ़ाया करता था। उसने इन आरोपिायें से कहा था कि वह सभी हथियार बिकवा देगा। पुलिस जब इसके घर छापा मारने पहुंची तो यह घर से परिवार सहित फरार हो गया। पुलिस अब इसे ढूंढ रही है।

You may have missed