हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में अग्रिम रक्तदान शिविर का आयोजन,रेहमानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 51 यूनिट रक्तदान
रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हजरत मोहम्मद (स, अ, व) के जन्मदिन के उपलक्ष मे अग्रिम मनाया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सलाम साहब, मोइन भाई रेहमानी( वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष) ,अता मोहम्मद नायब सदर , समाजसेवी गोविंद काकानी ,साबिर भाई, जेबा भाई ,इशराक भाई (सचिव) एवं मोहम्मद सलीम भाई (बाबू ) का स्वागत नवेद अहमद रहमानी ,मोहम्मद इमरान, हिफजुर रहमान ,मोहम्मद सकलेन ,सलमान रहमानी ,सद्दाम रेहमानी ,अखलाक रहमानी सोहेल, आवेश ,राशिद रहमानी एवं शाहनवाज द्वारा किया गया| मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने सभी रक्त दाताओं को रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए रक्तदान से होने वाले लाभ एवं जरूरत पड़ने पर किसी भी बीमार रोगी के लिए हम कैसे मदद कर सकते हैं उसकी जानकारी एवं समाज में फैल रही थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी को दूर करने वाले उपाय से अवगत कराया|
मुख्य अतिथि सदर सलाम भाई ने संबोधित करते हुए रक्तदान के इस कार्यक्रम के प्रति खुशी जाहिर करते हुए युवाओं को बधाई दी एवं समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा|
रेहमानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोइन भाई ने रक्तदान शिविर में मानव सेवा समिति की ओर से दिया गए सहयोग को बहुमूल्य समाज हितकारी बताया एवं भविष्य में इसी प्रकार के और शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया |
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन लाल पाटीदार (मुरली वाला )ने मानव सेवा समिति द्वारा थैलेसीमिया बच्चों को निशुल्क रक्त दिए जाने की जानकारी से अवगत कराया एवं आयोजनकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर मानव सेवा समिति के प्रकाश नलवाया ,रविंद्र बक्षी, हेमंत मेहता ,मदनलाल पडियार ,आदि उपस्थित थे |कार्यक्रम को सफल बनाने में मुनव्वर एहमद, मोहम्मद इख्लास ,साजिद रहमानी ,मोहम्मद शारीक रहमानी का सराहनीय योगदान रहा|