स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाया जाएगा
हाथ मिलाएं, कुष्ठ मिटाऐं
रतलाम,01फरवरी(इ खबरटुडे)जिले में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के लिए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विगत 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ एक कम संक्रामक रोग है जो माईक्रो बैक्टीरियम लैप्री नामक बैक्टेरिया से होता है।अभियान के दौरान कुष्ठ के नये मरीजों की खोज की जाएगी एवं मरीजों का पूरा उपचार किया जाएगा। कुष्ठ रोग के लक्षणों में समतल चमडी से हल्के रंग का सुन्न दाग या धब्बा जिसमें संवेदना ना होती हो अर्थात ठण्डा गर्म मालूम ना होता हो, तंत्रिकाओं में सूजन आना मुख्य हैं। ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर जांच कराना चाहिए। कुष्ठ का पूरा उपचार निशुल्क उपलब्ध है और नियमित उपचार कराने से कुष्ठ पूरी तरह ठीक हो जाता है।