स्वास्थ्य अमले को समर्पण भाव से सेवा करने के निर्देश
स्कूल शिक्षा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री जैन ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया
रतलाम 26 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन ने आज शासकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएचओ एवं अन्य चिकित्सकों को समर्पण भाव से मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री जैन ने आज शासकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए मरीजों से बातचीत की। उन्होंने निःशुल्क औषधि वितरण केन्द्र पर उपस्थित मरीजों से जानकारी ली कि उन्हें दवाईयां मिल रही है या नहीं। उनसे दवाईयों के लिए किसी के व्दारा भी कोई राशि की मांग तो नहीं की जाती।श्री जैन ने यह भी पूछा कि चिकित्सालय के डाक्टर व्दारा बाहर से दवाईयां लाने के लिए तो नहीं कहा जाता। प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करे कि कोई भी डाक्टर मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदने के लिए दबाव नहीं डाले। यदि ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
प्रभारी मंत्री ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड में जाकर भी भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हे आश्वस्त किया कि उन्हे समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया होगी। उन्होंने ह़दयरोग चिकित्सा के लिए स्थापित नवीन कार्डिएक केयर यूनिट का भी अवलोकन किया और मरीजों से जाना कि क्या वे अस्पताल में की जा रही देखभाल से संतुष्ट है। मरीजों ने संतोष जताया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ महापौर डा.सुनीता यार्दे,कलेक्टर डा.संजय गोयल,पुलिस अधीक्षक डा.आशीष,एडीएम कैलाश वानखेडे व अन्य प्रशासकीय अधिकारी मौजूद थे।