November 17, 2024

स्वर्ण कलश के साथ बिराजेंगे काला-गोरा भैरूनाथ

तीन दिनी महोत्सव आज से ,हंडी वाले बाबाजी रतलाम आए
रतलाम,11अप्रैल (इ खबरटुडे)।  अम्बे चौक बुद्धेश्वर रोड टाटा नगर रतलाम में स्थित माँ अम्बे मंदिर पर 12 अप्रैल से तीन दिवसीय भव्य कलश स्थापना महोत्सव प्रारंभ होगा। इसमे शामिल होने के लिए ऋषिकेश से स्वामी श्री शाश्वत जी हंडी वाले बाबाजी देहरादून एक्सप्रेस से सोमवार को रतलाम आए। महाष्टमी पर अंबे माता मंदिर में स्वर्ण कलश के साथ काला-गोरा भैरूनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी। मंदिर परिसर में महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है।

जय अम्बे चौक नवदुर्गा गरबा उत्सव समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय महोत्सव के तहत 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे यज्ञ प्रारम्भ होगा। मंगलवार को ही शाम को 4 बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी। महोत्सव के दूसरे दिन 13 अप्रैल को रात्रि 8 बजे भजन संध्या तथा अंतिम दिन 14 अप्रैल को सुबह 11.45 बजे धूमधाम से स्वर्ण कलश की स्थापना और भैरूनाथ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।
 अंतिम दिन दोपहर 12.30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। समिति ने धर्म प्रेमी नागरिकों से महोत्सव में अधिक से अधिक शामिल होकर तन-मन-धन से सहयोग देने की अपील की है। महोत्सव में शामिल होने ऋषिकेश से स्वामी जी का रतलाम आगमन पर समिति कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से स्वामी जी को रैली के रूप में बाजना बस स्टैंड स्थित जगदीश भवन लाया गया। स्वामी जी के सानिध्य में यहां प्रतिदिन ध्यान शिविर का आयोजन होगा।

You may have missed