स्मार्ट विलेज योजना से 14 ग्रामों में डेढ़ करोड़ रु से होंगे स्वच्छता के कार्य
जावरा विधायक डॉ पाण्डेय के प्रयास में मिली सफलता
रतलाम/जावरा 11 जून(इ खबरटुडे)।जावरा-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय की अनुशंसा पर जावरा विधानसभा क्षेत्र के 14 ग्राम को स्मार्ट विलेज का दर्जा दिया गया है।जिससे इन गाँवों में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।इन ग्रामो के लिए लगभग एक करोड़ 57लाख रु से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है।
भाजपा जावरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़ ,प्रवक्ता अनिल जैन रोजाना,पिपलौदा मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा एवं प्रवक्ता प्रफुल्ल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने विधानसभा सत्र के दौरान एवं विभागीय रूप से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो को शहरों की तरह सर्व सुविधा युक्त बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट विलेज बनाये जाने के लिए प्रयास किये।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने विधायक डॉ पाण्डेय की अनुशंसा को स्वीकार करते हुए जावरा विधानसभा क्षेत्र के 14 ग्रामो को स्मार्ट विलेज योजना में सम्मिलित करते हुए एक करोड़ 57लाख रु से अधिक की राशि विकास कार्यो के लिए स्वीकृत की है ।
स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
जिसमे जावरा विकासखण्ड के ग्राम रीछाचांदा, परवलिया,ढोढर,लालाखेड़ा, आलमपुर ठीकरिया और भीमाखेडी है।जबकि पिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम माननखेड़ा, शेरपुर,आम्बा,राकोदा,हसनपालिया,हरियाखेड़ा,अयाना और बाराखेड़ा शामिल है। स्मार्ट विलेज योजना से फोरलेन एवं मुख्य सड़क मार्गो से जुड़े इन ग्रामो में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।इन ग्रामो में मुलभुत आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाई गयी है।जिसमे स्वच्छता मिशन को साकार करते हुए ग्रामों में व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्यो के अलावा कचरा पेटी,कचरा शेड,कम्पोस्ट पिट,नाडेप,,विकलांगो को ट्राईसिकल उपलब्ध कराने जेसे कार्य स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
जावरा विधानसभा क्षेत्र के उक्त ग्रामो को स्मार्ट विलेज योजना में सम्मिलित किये जाने पर पिपलौदा जनपद की अध्यक्षा श्रीमती सन्तोष सुरेश धाकड़,जावरा जनपद के उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह ,कारूलाल पाटीदार,भगत जी,रमेश पोरवाल, बाबूलाल पाटीदार,भंवरलाल धनगर,भरत जाट,कन्हैयालाल शर्मा,राधेश्याम पाठक , दिलीप दास बैरागी और मांगीलाल पांचाल सहित विभिन्न ग्रामीण कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव और विधायक डॉ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है।