January 11, 2025

स्कूल जाने से एक भी बच्चा छुटे ना – डॉ.यार्दे

DSC_0750
प्रवेशोत्सव चलेगा पूरे सप्ताह 
रतलाम 16 जून(इ खबरटुडे)।शैक्षणिक सत्र 2016-17 की शुरूआत आज प्रवेशोत्सव समारोह के साथ हुई। शासन के निर्देशानुसार शालाओं में विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव 16 जून से प्रारम्भ होकर सप्ताह के सभी सातों दिन चलेगा। दिलीप नगर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने कहा कि प्रवेश उत्सव कार्यक्रम तभी सफल हो पायेगा जब एक भी बच्चा स्कूल जाने से छुटने ना पाये।

विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएॅ – श्री कोठारी DSC_0710
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए म.प्र. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नई किताबों की महक को महसुस करने वाले विद्यार्थी निश्चित ही आगे जाकर अपने विद्यालय का, अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं क्योकि किताबों की खुश्बु उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा प्राप्ति में भाषा एक माध्यम का कार्य करती है। अंग्रेजी या हिन्दी से लक्ष्य प्राप्ति में कोई अंतर नहीं आता है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को विद्या अर्जन में सहायता करने के लिये सरकार विभिन्न प्रकार की सुविधाएॅ प्रदान कर रही है। विद्यार्थियों को इन सुविधाओं को प्राप्त कर देश का एक सुसभ्य एवं शिक्षित नागरिक बनकर देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिए। शिक्षकों के परिश्रम को पूर्णता तभी मिलेगी जब विद्यार्थी भी कठोर परिश्रम कर उसका प्रतिफल बेहतर परिणाम स्वरूप में लौटायेगे।
किताबों की खुश्बु उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी – कलेक्टर DSC_0735
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहली बारिश पर मिट्टी की सौंधी-सौंधी महक को संसार की सर्वश्रेष्ठ खुश्बु माना गया हैं। इसके बाद का स्थान वे नई किताबों की खुश्बु को देते है। उन्होने कहा कि शिक्षकों का दायित्व हैं कि वे विद्यार्थियों को नवीन पुस्तकों की महक से वाकिफ कराये। जिन विद्यार्थियों को पुस्तकों की महक आकर्षित करेगी वे निश्चित ही आगे चल कर बड़ा मुकाम हासिल करेगें। शिक्षा से देश का अच्छा नागरिक बनने में मदद मिलेगी और यह शिक्षकों का दायित्व हैं कि वे उन्हें अच्छा नागरिक बनने में सहायता प्रदान करें। शिक्षकों के साथ ही पालक एवं अभिभावकों का भी दायित्व हैं कि वे बच्चों को पढ़ने में रूचि को न केवल जागृत करे बल्कि उसे निंरतर बढ़ावा भी दे।
माध्यमिक विद्यालय दिलीप नगर में आयोजित समारोह में आज ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ अंतर्गत कक्षा एक से छः तक के नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प हार पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तके वितरित की गई। ईशरथुनी के बालिका आश्रम में कक्षा छटी में नव प्रवेशित बालिकाओं कुमारी रानु पिता रामा, कुमारी राधा पिता बाबुलाल एवं कुमारी माया को बिस्तर इत्यादि सामग्री के क्रय के लिये रूपये साढ़े सात सौ – साढ़े सात सौ के चेक प्रदान किये गये। अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। स्कूल चले हम अभियान के स्टीकर्स का विमोचन भी किया गया। समारोह के प्रारम्भ में स्कूल चले हम अभियान का ध्वज फहराया गया।
समारोह को रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेन्द्र सक्सेना ने अभियान संबंधी जानकारी प्रदान की। समारोह में रतलाम जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता मुकेश मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, पालकगण, अभिभावक, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed