December 26, 2024

सोयाबीन कटाई कर अपने घर लौट रहे मजदूरों का पिकअप वाहन हादसे का शिकार ,6 की मौत ,कई घायल

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

धार,06 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात करीब रात करीब 12.30 बजे हुए इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। मजदूर पिकअप वाहन से केसूर से सोयाबीन कटाई कर अपने क्षेत्र टांडा जा रहे थे।

इस दौरान तिरला क्षेत्र में फोरलेन पर चिखलिया फाटे के पास ढाबे के सामने मजदूरों से भरा पिकअप पंक्चर हो गया। ड्राइवर और कुछ मजदूर उतरकर टायर बदल रहे थे, जबकि बाकी वाहन में ही बैठे थे। इस दौरान टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ मजदूर दूर जा गिरे, पिकअप वाहन में महिलाएं और बच्चे भी थे।

हादसे बाद दो एंबुलेंस, दो डायल 100 सहित करीब 6 से ज्यादा वाहनों से रात में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। कुछ घायलों को इंदौर भेज गया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार मजदूरों को जिला अस्पताल में मृत डॉक्टरों ने घोषित कर दिया। मजूदरों ने बताया कि रात में टायर बदल जा रहा था।

मजदूर पिकअप में बैठे थे। जबकि कुछ नीचे उतर कर ड्राइवर की मदद कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। कई मजदूर टक्कर के बाद दूर जा गिरे। इससे वे घायल हुए और मौत हुई।

हादसे में इन लोगों की मौत
हादसे में मरने वाले टांडा कोदी के हैं। इसमें तीन बालक हैं। हादसे में 10 साल के बालक जितेंद्र पिता कब्बू, 12 के रादेश पिता कैलाश, 40 साल के कुवरसिंह पिता दितला, 15 साल के संतोष पिता तेरसिंह, 35 साल की शर्मिला पति मोहब्बत और भूरीबाई पति मोहन की मौत हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds