December 27, 2024

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले शिवराज- सत्‍यमेव जयते, वीडी शर्मा ने कहा, गरीबों की जीत

shivraj press

भाेपाल,19 मार्च (इ खबर टुडे )। सु्प्रीम कोर्ट के मध्‍य प्रदेश विधानसभा में 20 मार्च को फ्लोर टेस्‍ट करवाने के महत्‍वपूर्ण निर्णय पर टिप्‍पणी देते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भारतीय जनता पार्टी नेता शिवराज चौहान ने इसे सत्‍यमेव जयते करार दिया है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय जिस पर पूरे देश को विराट विश्‍वास है उसमें न्‍याय की जीत हुई है। उसने आतंक दबाव, लोभ, प्रलोभन जैसे बयानों को दरकिनार किया है।

उन्‍होंने कमल नाथ और दिग्विजय का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनकी पराजय हुई है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के इस फैसलो को हम शिरोधार्य करते हैं। कल हाथ उठाकर फ्लोर टेस्‍ट होगा। पूरा विश्‍वास है कि अल्‍पमत की सरकार गिर जाएगी।

शिवराज ने कहा कि प्रदेश को मजाक बना दिया। परिवहन माफि‍या, तबादला माफि‍या सक्रिय हो गए। नियुक्तियों को मजाक बना दिया। आज अन्‍याय की पराजय हुई है। हमें विश्‍वास है कि जनता का आशीर्वाद और दुआएं हमारे साथ है। फ्लोर टेस्‍ट में यह सरकार पराजित होगी और नई सरकार बनने का रास्‍ता साफ होगा।

उन्‍होंने कहा कि माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय जिस पर पूरे देश को विराट विश्‍वास है उसमें न्‍याय की जीत हुई है। आतंक दबाव, लोभ, प्रलोभन जैसे बयानों को दरकिनार किया है। उन्‍होंने कमल नाथ और दिग्विजय का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनकी पराजय हुई है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के इस फैसलों को हम शिरोधार्य करते हैं। कल हाथ उठाकर फ्लोर टेस्‍ट होगा। पूरा विश्‍वास है कि अल्‍पमत की सरकार गिर जाएगी।

भाजपा नेता नरोत्‍तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सत्‍य की जीत है। गभाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह फैसला उस जनता का फैसला है जिसके कमल नाथ सरकार ने छला है। यह मध्‍य प्रदेश के उन गरीबों की जीत है जिनकी योजनाएं सरकार ने बंद कर दी। भाजपा इस निर्णय का स्‍वागत करती है। शिवराज के नेतृत्‍व में सरकार ने गरीबों को हक दिलाने का काम किया था। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने झूठ, छल और प्रपंच का अंत कर दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds