December 26, 2024

सिंहस्थ में दत्त अखाड़ा क्षेत्र में बनेगा विशाल मीडिया सेंटर

media center
मीडिया कव्हरेज पास के आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित
उज्जैन ,05मार्च(इ खबरटुडे)।उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के दौरान स्थानीय एवं देश-विदेश के मीडिया को कव्हरेज संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाये जाने के लिये दत्त अखाड़ा क्षेत्र में जनसम्पर्क विभाग द्वारा 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर एक विशाल मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग ने मीडिया सेंटर की भूमि का आधिपत्य प्राप्त कर लिया है।

दत्त अखाड़े पर बनाया जा रहा मीडिया सेंटर हाईटेक होगा। इसमें दूरदर्शन द्वारा किये जाने वाले कव्हरेज की डाउन लिंक तथा लाइव टेलीकास्ट सुविधा उपलब्ध रहेगी। मीडिया सेंटर में ऑप्टीकल फाइबर युक्त हाई स्पीड इंटरनेट, 50 कम्प्यूटर सेट, कम्प्यूटर हॉल, वीडियो कन्वर्टर एफटीपी सुविधा के साथ 20 कम्प्यूटरयुक्त हॉल भी रहेंगे। मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग के लिये 300 सीट क्षमता का हॉल भी तैयार किया जा रहा है।
मीडिया सेंटर में 50 मोबाइल रिचार्जिंग पाइंट भी बनाये गये
चार एलसीडी टी.वी. सेट, 5 कक्ष अधिकारियों के लिये, 5 कक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वरिष्ठ संपादकों के लिये भी रहेंगे। मीडिया सेंटर में जन-सुविधा और डोरमेट्री की भी व्यवस्था रहेगी। मीडिया सेंटर में 50 मोबाइल रिचार्जिंग पाइंट भी बनाये गये हैं। इसके अलावा फैक्स और स्केनिंग मशीन भी उपलब्ध रहेगी।
camera mediaमंगलनाथ पर भी मीडिया सेंटर
दत्त अखाड़े की तरह मंगलनाथ क्षेत्र में भी मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। इसका आकार 8000 वर्ग फीट रहेगा। मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग को छोड़कर सभी सुविधा रहेगी। मीडिया की सुविधा के लिये मेला क्षेत्र में 16 उप-मीडिया सेंटर भी बनाये जा रहे हैं। उप-मीडिया सेंटर्स में ब्रॉडबेंड कनेक्शन, कम्प्यूटर सेट, फोटोकॉपी मशीन, हाई स्पीड प्रिंटर, स्केनर और मोबाइल रिचार्ज के पाइंट भी रहेंगे।
पास के आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित
सिंहस्थ-2016 के व्यापक प्रचार-प्रसार और कव्हरेज के लिये देश-विदेश से उज्जैन आने वाले संचार प्रतिनिधियों की सुगमता के लिये जनसम्पर्क विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। देश के विभिन्न मीडिया संस्थान से आने वाले संचार प्रतिनिधि http://proujjain.com/presspassindia लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2016 तय की गयी है
इसी प्रकार इंटरनेशनल मीडिया के प्रतिनिधि http://proujjain.com/presspassinternational लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय उज्जैन की वेबसाइट proujjain.com पर जाकर भी प्रेस-पास के लिये ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2016 तय की गयी है।
प्रदेश के संचार प्रतिनिधियों के आवेदन जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के माध्यम से प्राप्त किये जाने की व्यवस्था है। उज्जैन की प्रेस को संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय उज्जैन द्वारा प्रेस-पास उपलब्ध करवाये जायेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds