सिंहस्थ के लिये उज्जैन स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार
उज्जैन,10 फ़रवरी (इ खबरटुडे)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने सिंहस्थ-2016 के आयोजन को देखते हुए उज्जैन स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। 22 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित सिंहस्थ मेले के लिये उज्जैन स्टेशन पर रेल यात्रियों के आवागमन, रेल सुरक्षा बल के इंतजाम को लेकर ये तैयारी की गई है।
मेला स्पेशल को प्लेटफार्म नंबर 8 से परिचालित किया जायेगा
मास्टर प्लान में मु य बिन्दु नागदा की ओर से जाने वाली तथा नागदा की ओर से आने वाली सभी मेला स्पेशल गाडिय़ों को प्लेटफार्म नं. 1 से परिचालित किया जायेगा। भोपाल की ओर से आने और जाने वाली सभी मेला स्पेशल को प्लेटफार्म नंबर 8 से परिचालित किया जायेगा।
उज्जैन स्टेशन पर यात्रियों को रोकने के लिये चार होल्ंिडग एरिया का निर्माण किया गया है। मास्टर प्लान में उचित सं या में प्रवेश एवं विकास द्वार की व्यवस्था की गई है। प्लान में यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त टिकट खिड़की, पीने के पानी की व्यवस्था एवं टायलेट की व्यवस्था की गई है।