December 24, 2024

सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये भोपाल से रामेश्वरम् तक मोटर साइकिल यात्रा

siysth
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
भोपाल 27 नवम्बर(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ सिंहस्थ-2016 के प्रचार-प्रसार के लिये देश में जाने वाले मोटर साइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल आगामी दो माह में भोपाल से रामेश्वरम तक लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में वैचारिक महाकुंभ किया जायेगा। इसके जरिये से दुनिया को मानव कल्याण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा। मोटर साइकिल दल के प्रभारी उज्जैन के युवा अमन मिश्रा ने बताया कि दो माह में देश के 27 शहरों में कार्यक्रम कर सिंहस्थ के बारे में जानकारी दी जायेगी।
 यह दल भोपाल से रवाना होकर देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़, अजमेर, पुष्कर, जयपुर, गुड़गाँव, गाजियाबाद, नोयडा, दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, चंडीगढ़, अटारी, श्रीगंगानगर, भटिंडा, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, अहमदाबाद, मुम्बई, गोवा, पणजी, जोग, केरल होते हुए रामेश्वरम तक जायेगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds