November 6, 2024

सिंहस्थ के काम में पुलिस-स्वास्थ्य कमजोर

भोपाल में जिला प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा

उज्जैन,10 जनवरी (इ खबरटुडे)। सिंहस्थ-2016 के काम में पुलिस को जो पैसा मिला है वह अब तक खर्च नहीं कर पाई है। यही हालत स्वास्थ्य विभाग की भी है। लोक निर्माण विभाग सड़कों के कोई काम शुरु नहीं कर पाया है। यह बात गुरुवार को भोपाल में जिला प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की समीक्षा बैठक के दौरान सामने आई। बैठक में विधायक डॉ. मोहन यादव सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में श्री विजयवर्गीय के समक्ष नगर निगम ने पक्ष रखा कि नगर निगम को मुआवजा वितरण के लिये 31 करोड़ रुपये शीघ्र दिलवाये जायें। हरी फाटक ब्रिज की चौथी टांग के निर्माण में 4 करोड़ की कमी आ रही है। इस पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने नगर निगम को जल्द ही राशि दिलाने का पक्ष रखा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सिंहस्थ से संबंधित विकास कार्यों को लेकर अब समय कम बचा है, इसलिये सभी निर्माण कार्य को निश्चित समयावधि में पूरा किया जाये। जनवरी, 2016 तक हर सड़क का कार्य पूरा हो जाये। राजस्थान से चूँकि अधिक लोग आते हैं, इसलिये उससे संबंधित मार्ग को सुव्यवस्थित एवं चौड़ा किया जाये। जल-संसाधन विभाग भी अपने निर्माण कार्य वर्ष 2015 तक पूर्ण करें। सेन्ट्रल लाइटिंग और ब्रिज निर्माण के कार्य भी दिसम्बर, 2015 तक अनिवार्य रूप से हो जायें। पुलिस भी सिंहस्थ को लेकर सुरक्षा प्लॉन बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना की जानकारी भी ली तथा योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मंदिर एवं घाटों में पहुँचने वाले निर्दिष्ट मार्गों का निर्माण कार्य भी यथा-शीघ्र पूरा किया जाये।
बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ के लिये विभिन्न विभागों के 119 विकास कार्यों को हाथ में लिया गया है। इसके लिये 9 अरब 30 करोड़ 93 लाख स्वीकृत किये गये हैं। अब तक 2 अरब 96 करोड़ 86 लाख की राशि प्राप्त हुई है, जिसमें से एक अरब 48 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। जिन विभाग को विकास कार्य करने हैं, उनमें लोक निर्माण, जल-संसाधन, पीएचई, स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा, गृह, पर्यटन, नगर निगम तथा सिंहस्थ विकास प्राधिकरण आदि शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ-2016 के लिये उजैन के आसपास 7 सेटेलाइट टाउन बनाये जायेंगे। शहरी क्षेत्र में चौड़े किये गये मार्गों पर सेन्ट्रल लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी। सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन, नियंत्रण टॉवर, बजट होटल, पुलिस कंट्रोल-रूम का निर्माण कार्य, क्षिप्रा एवं अवंतिका का उन्नयन कार्य, जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम, अस्पताल में 450 बिस्तर के लिये नये ब्लॉक का निर्माण, जीवाजीगंज में 40 बिस्तर के अस्पताल का उन्नयन आदि शामिल है।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव ऊर्जा मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव लोक निर्माण के.के. सिंह, संभागायुक्त अरुण पाण्डे, कलेक्टर बी.एम. शर्मा, नगर निगम आयुक्त विवेक श्रोत्रिय आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds