सिंहस्थ-2016 के विभागवार आवंटित 487 कार्यों में से 220 पूर्ण
उज्जैन,9 फ़रवरी (इ खबरटुडे)। सिंहस्थ-2016 के विभागवार आवंटित 487 कार्यों में से 220 कार्य पूर्ण करने की स्थिति मेला कार्यालय से बाहर आ रही है। इसे लेकर मेला कार्यालय ने जनसंपर्क विभाग को जानकारी अपडेट करवाई है।
5 फरवरी को अपडेट स्थिति में 220 कार्य पूर्ण बताये गये हैं। इसके अतिरिक्त 267 कार्य प्रचलित एवं मेला अवधि में होने वाले बताये जा रहे हैं।
सर्वाधिक 80कार्य लोक निर्माण विभाग भवन पथ एवं धर्मस्व विभाग के पूर्ण बताये गये हैं। नगर निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 18 काम पूर्ण बता रहा है। जल संसाधन विभाग 24 कार्य, लोक निर्माण विभाग (ई एण्ड एम) 14 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) 8 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामीण 12 कार्य, गृह विभाग पुलिस 10 कार्य, गृह विभाग होमगार्ड 1, ऊर्जा विभाग 32, उज्जैन विकास प्राधिकरण 3, इंदौर विकास प्राधिकरण 2, नगर निगम इंदौर 3, कलेक्टर उज्जैन भू-अर्जन एवं प्रशिक्षण 2, जनसंपर्क विभाग 5, रेलवे विभाग 3 कार्य पूर्ण की स्थिति दर्शाई गई है।
इसी प्रकार नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण नर्मदा-शिप्रा लिंक 1, मध्यप्रदेश विकास विगम (बीओटी) के 2 कार्य पूर्ण बताये जा रहे हैं।