सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी के साथ मिलेगा पूरा एरियर
नई दिल्ली,30 जुलाई(इ खबरटुडे)।केंद्र सरकार ने 7वें पे-कमीशन की सिफारिशों पर अमल लाते हुए कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी के साथ पूरा बकाया राशि अगस्त की तनख्वाह के साथ देने का ऐलान किया है. दरअसल एक जनवरी से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त महीने का वेतन और साथ में जनवरी से जुलाई तक का वेतन बढ़ोतरी की बाकी रकम भुगतान किया जाएगा.
वित्त मंत्रालय इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके बाद कुछ मसलों पर कर्मचारी संगठनों और सरकार में बातचीत हुई, और फिर वित्त मंत्रालय ने अगस्त महीने के वेतन के साथ बाकी राशि भी देने का ऐलान कर दिया.गौरतलब है कि कैबिनेट ने 29 जून को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी. सातवें वेतन आयोग का करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 53 लाख पेंशनधारियों को लाभ होगा.