February 2, 2025

सात लाख रूपये की कीमत के गुम एवं चोरी हुए पचास मोबाईल सायबर सेल द्वारा बरामत

WhatsApp Image 2017-05-21 at 3.24.19 PM

रतलाम,21 मई (इ खबर टुडे )। जिला रतलाम के आम लोगो के गुम एवं चोरी गये मोबाईल की लगातार शिकायतो को देखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह दवरा लोगो को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए विशेष अभियान आपरेशन आनदंम के तीसरे चरण में सायबर सेल द्वारा चोरी हुए सात लाख रूपये की कीमत पचास मोबाईल बरामत किये गए और रतलाम पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वर्ता के दौरान मोबाईल मालिकों को गुम एवं चोरी हुए मोबाईल सुपुर्द किये गए।प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित सिंह ने बताया कि पुलिस ने आपरेशन आनदंम के तहत कुल 23 लाख कीमत के 140 मोबाईल रिकव्हर किये गए है। रिकव्हर किये गए मोबाईल उनके मालिकों को वापस किये गये है। अमित सिंह ने सायबर सेल के प्र.आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी,आर.मनमोहन शर्मा,आर रितेश सिंह,हिम्मतसिंह इस सराहनीय कार्य के लिए सायबर सेल की टीम को पांच हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की

अधिकांश मोबाईलो में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये है.चोरी एवं गुम हुए मोबाईल इंदौर ,उज्जैन,रतलाम,नीमच,धार,झाबुआ तथा अजमेर ,बांसवाड़ा(राजस्थान) ,चिन्नुर (महाराष्ट्र ),आगरा (उतरप्रदेश ) से रिकव्हर किये गए है पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि अधिकांश मोबाईल में गुम मोबाईल जिन्हे मिला उन्होंने अज्ञानतावश स्वयं उपयोग करना बताया एवं पुलिस जांच में सहयोग किया इसलिए उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।

 

You may have missed