mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

सवा लाख के पार पहुंचा भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा, अबतक 3720 की मौत

नई दिल्ली,23मई (इ खबरटुडे)। भारत में पिछले 24 घंटे में 6,654 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 137 लोगों की मौत हो गई है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है. इनमें से 69597 केस एक्टिव हैं.

वहीं कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3720 हो गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 51784 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 नए हॉटस्पॉट बने, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हॉटस्पॉट का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है. हालांकि इसी अवधि के दौरान दिल्ली का एक इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर भी हुआ है.

Related Articles

Back to top button