November 17, 2024

सर्राफा व्यवसाईयों के रतलाम बन्द का मिला जुला असर

बन्द के दौरान वाहन में तोडफोड,व्यापारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम,09 अप्रैल(इ खबरटुडे)। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यापारियों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन में शनिवार को रतलाम बन्द के आव्हान का मिलाजुला असर देखने को मिला। चान्दनीचौक और आसपास के कुछ बाजारों में दुकानें बन्द रहीं,जबकि शेष पूरे शहर में बन्द का कोई असर नहीं रहा। बन्द के दौरान व्यापारियों ने एक मैजिक वाहन में तोडफोड की। पुलिस ने इस मामले में सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य व्यापारियों के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को किए गए रतलाम बन्द के आव्हान को कुछ अन्य व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन देने की घोषणा की थी,लेकिन शहर में बन्द का कोई खास प्रभाव नहीं पडा। चान्दनीचौक से सटे कुछ इलाकों में दुकानें बन्द रहीं,लेकिन शहर के अन्य सभी बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले थे और सभी सामान्य गतिविधियां यथावत चलती रही।
बन्द के आव्हान के दौरान सुबह करीब दस बजे व्यापारियों ने चान्दनीचौक से गुजर रहे एक मैजिक वाहन को रोकने के लिए वाहन में तोडफोड की और वाहन चालक के साथ मारपीट की। वाहन चालक चन्द्रशेखर भारद्वाज की रिपोर्ट पर पुलिस ने सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट,हेमन्त भरगट,मनीष कटारिया,संजय छाजेड व अन्य व्यापारियों के खिलाफ मारपीट,तोडफोड व जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

You may have missed