January 11, 2025

सरकार की दो साल की उपलब्धिया बताई मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने

DSC_0375

हितग्राही सम्मेलन में सरकारी योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित

रतलाम 20 जून(इ खबरटुडे)। कालिका माता मंदिर परीसर रतलाम पर हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री माननीय डॉ. हर्षवर्धन विज्ञान एवं प्रौघोगिकी तथा भू-विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार ने सरकार द्वारा दो साल में किये गये कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।

जनधन योजना के माध्यम से 22 करोड़ लोगों के खाते खुलवाये गये
उन्होने कहा कि पूरी दुनिया पोलियोग्रस्त बच्चों में लगभग 60 प्रतिशत पोलियोग्रस्त बच्चे भारत में होते थे जो चिंताजनक विषय था। वर्ष 2014 में डब्ल्यु.एच.ओ.द्वारा भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया। उस समय मैं तत्कालिन स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदस्थ था। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत सरकार का ध्यान अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिये जाने पर केन्द्रीत है। एक समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि सरकार द्वारा दिये जाने वाले एक रूपये में से पन्द्रह पैसे का लाभ ही हितग्राही तक पहुॅच पाता है किन्तु भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन काल में सरकार द्वारा दिये जाने वाले एक रूपये में से पूरे सौ पैसे का लाभ हितग्राहियों तक पहुॅच रहा है। सरकार ने समस्याओं का अध्ययन कर उनका निराकरण किया है। सरकारी प्रयासों से जनधन योजना के माध्यम से 22 करोड़ लोगों के खाते खुलवाये गये इनमें अब तक लगभग 37 से 38 हजार करोड रूपये जमा किये गये है। जिसमें हितग्राहियों को लगभग 61 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर हुए है। इस प्रकार सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है।

साढे तीन करोड़ बहनो को लगभग एक लाख 34 हजार करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गईDSC_0393
जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल बीमा पेंशन योजना में नाम मात्र के प्रिमियम पर लोगों को बीमा सुविधा प्रदान की जा रही है। भारत सरकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटा मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को पचास हजार से एक लाख रूपये तक बिना किसी ग्यारंटी के प्रदान किये जा रहे है। इस प्रकार साहुकारों के द्वारा किये जा रहे शोषण से गरीब जनता को मुक्ति दिलाने में सरकार सफल हुई है। योजना में साढे तीन करोड़ बहनो को लगभग एक लाख 34 हजार करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई है। उज्जवला योजनान्तर्गत सक्षम परिवार के एक करोड़ लोगो ने सरकार को सबसीडी लौटाई जिसके फलस्वरूप गरीब वर्ग की साढे तीन करोड़ बहनों को गैस कनेक्शन प्रदान किये गये है। सरकार द्वारा अब तक लगभग एक करोड़ 92 लाख शौचालय बनाये गये है। इससे ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति मिली है।

दो करोड़ से ज्यादा किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रदान किये जा चूके है
एक बुंद पानी योजना में बीस हजार करोड़ रूपये तथा किसान कल्याण मंत्रालय को 35 हजार करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। दो करोड़ से ज्यादा किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड (मृृदा स्वास्थ्य कार्ड) प्रदान किये जा चूके है। प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना में कम से कम प्रिमियम पर 30 प्रतिशत खेती नष्ट होने पर भी सरकार मुआवजा देने जा रही है। मौसम विभाग द्वारा 11.5 मिलीयन किसानों को मानसुन की जानकारी दी जा रही है। इससे किसान फसल बोने के उचित समय को सुनिश्चित कर सकते है। मिशन मानसुन के लिये सरकार चार सौ करोड़ रूपये व्यय करेगी। सरकार ने एक हजार दिनों में भारत के सभी गॉवों में विद्युत पहुचाने का संकल्प लिया है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रीत्वकाल में चालीस हजार से ज्यादा मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है। सरकार ने अब तक 110 मिलीयन एल.ई.डी. बल्बो का वितरण किया है तथा बल्बो की किमत मंे 83 प्रतिशत तक की कमी की है।
अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिये सरकार ने स्वयम् नाम की योजना प्रारम्भ की है। इस योजना के द्वारा गॉव में बैठे-बैठे विश्वभर के प्रोफेसर से ऑनलाईन से अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। जनता तक इन्टरनेट की सुविधा पहुॅचाने के लिये दो साल में एक लाख दस हजार किलोमीटर आप्टीकल फाईबर का जाल फैलाया गया है। जो पूर्व में केवल 358 किलोमीटर था। स्किल मिशन में बीस लाख लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अब तक छः हजार किलोमीटर सड़क बन चूकी है। रेल्वे के विस्तार के लिये गतिमान एक्सप्रेस एवं बुलेट ट्रेन, टाईगर एक्सप्रेस चलाने के विषय में सरकार कार्यवाही करने जा रही है।

आफगानिस्तान एवं सऊदी अरब में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके देश का सर्वश्रेष्ट सम्मान दिया गया। इससे भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। सरकार ने नेपाल में भूकम्प एवं मालदीप में लोगो को सहायता की है। सरकार द्वारा मिशन इन्द्रधनुष में 30 प्रतिशत छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण कार्य किया गया है। सरकार जी.डी.पी. जो पहले पॉच प्रतिशत था अब बढ़कर 7.50 प्रतिशत हुआ है। मंहगाई सुचकांक में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सरकार का संकल्प सभी भारतवासियों के चेहरे पर खुशी लाने का है।

कार्यकम्र में महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार देश के विकास को गति मिली है। विदेश ऊर्जा परिवहन, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सरकार हर सम्भव कार्य कर रही है। विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्य अकल्पनिय और विलक्षण है। यमन से चार हजार लोगों को छुड़ाना, डिजिटल इण्डिया, ई-गवर्नेस सड़के बनाना, 100 स्मार्ट सिटी बनाना, आदर्श ग्राम, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उज्जवला योजना, स्वच्छ ईधन बेहतर जीवन, मिशन इन्द्रधनुष, सुकन्या समृद्धि योजना, जनधन योजना आदि के माध्यम से सरकार द्वारा ‘‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’’ पर कार्य किया जाकर हर तबके को लाभ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम हरजिन्दरसिंह ने कहा कि विगत दिनों ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास की योजना बनाई गई है एवं सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा चलाये गये साधिकार अभियान में 94 हजार व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया था।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना की पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना, कुपोषित बच्चो को गोद लेने वाले पालकों संबंधित, निःशुल्क पुस्तके, दुर पहाड़ी क्षेत्रों में जिन बालिकाओं के माता-पिता निवास करते है, उन्हें छात्रावास में प्रवेश करने पर नवप्रवेशी बालिकाओं को 750 रूपये की राशि के चैक आदि वितरित किये गये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, इन्दिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र, आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि, वनाधिकार योजनान्तर्गत पट्टा वितरण, अतिसंकटापन्न में राहत योजना, श्रमिक कल्याण योजना आदि के हितग्राहियों को सहायता राशि एवं पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार एसडीएम रतलाम शहर सुनील कुमार झा ने माना।

कार्यक्रम में विधायक ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक सैलाना संगीता चारेल, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रमेश मईड़ा, बजरंग पुरोहित, अशोक चोटाला अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक, प्रदीप उपाध्याय, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

You may have missed