समाजसेवी गोविन्द काकानी के जन्मदिवस पर परिजनों ने रक्तदान कर दिये यादगार पल
रतलाम,02 मई (इ खबरटुडे)। काकानी सोशल वेलफ्रेयर फाउंडेशन के सचिव और मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविन्द काकानी के 60 वे जन्मदिन को परिवार के सदस्यों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के उनके मिशन को समर्पित करते हुए रक्तदान कर काकानी परिवार के 17 सदस्यो ने तथा उन्ही की प्रेरणा से रतलाम चार्टर्ड अकाउंटेंट ब्रांच के 5 सदस्यों इस प्रकार कुल 22 सदस्यो ने रक्तदान किया।
आज रतलाम सीए ब्रांच के सीए रजत बोराणा ,सीए हार्दिक सिसोदिया ,सीए अर्पित पुंजावत एवम काकानी परिवार के सदस्य सीए गोपाल काकानी, सीए निखिल काकानी डॉक्टर दीनदयाल काकानी, डॉक्टर श्रेय काकानी, डॉक्टर आयुष काकानी, नेहा काकानी , गौरव काकानी ,इंजीनियर झलक काकानी ,इंजीनियर रुचिका लाठी , सुनील लाठी ,श्रीमती उर्मिला लाठी ,प्राची लाठी, सार्थक लाठी , आयुषी लाठी एवं मित्र चेतन पोरवाल , मुकेश खंडेलवाल ,कमल माहेश्वरी , पवन शर्मा ,शुभम मन्दसौरकर आदि ने रक्तदान किया।
रक्तदान के पश्चात काकानी सोशल वेलफ्रेयर फाउंडेशन की और से 200 मास्क मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला को रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं के लिए भेंट किए।
इस अवसर पर थैलेसीमिया बच्चो के प्रतिनिधी के रूप में कुमारी वर्षा पंवार भी पूरे समय मौजूद एवं रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करती रही। 100 से अधिक थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह रक्त की आवश्यकता लगती है। अतः काकानी सोशल वेलफ्रेयर फाउंडेशन सभी नागरिकों से अपील करता है कि कृपया पीड़ितों की सेवा के लिए आगे आकर रक्तदान करे।