समस्याओं का त्वरित निराकरण करें
कलेक्टर सभाकक्ष में टि्रपल एस की बैठक आयोजित
रतलाम 20 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित टि्रपल एस की बैठक में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के रतलाम भ्रमण के दौरान प्राप्त विभिन्न प्रकार के आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए साथ ही समस्त अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की शिकायतो एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनसुनवाई और समाधान आनलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों और उल्लेखित समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने को कहा है। बैठक में कलेक्टर ने न्यायालय में लम्बित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के समुचित जवाब तत्परता से देने के भी निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने जावरा अनुविभागीय अधिकारी को न्यायाधीशों के लिए निर्मित होने वाले शासकीय आवासों हेतु भूमि यथाशीघ्र आंबंटित करने को कहा है ताकि आवासों का निर्माण कराया जा सके। डा.गोयल ने समस्त जिलाधिकारियों को झण्डा दिवस के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय को आवश्यक राशि जमा कराने के भ्।ी निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए शासकीय विभागों द्वारा एक से अधिक संचालित खातों को बंद करने एवं उनमें जमा राशि को जिला कोषालय में जमा कराने के निर्देश दिए।
शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराएं
कलेक्टर डा.संजय गोयल ने शासन द्वारा शिक्षा के अधिकार कानून अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के बावजूद जिले में शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश नहीं कराए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक को निर्देश दिए कि वे जिले में चिन्हाकिंत किए गए 268 बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित कराए। डा. गोयल ने निर्देश दिए कि जिले में समस्त शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश कराने के लिए आवश्यकतानुसार आवश्यक इंतजाम किए जाए।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर डा.संजय गोयल द्वारा समस्त अधिकारियों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।