‘समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य का अंतर किसान के खाते में जाएगा’
रायसेन,17सितम्बर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन पहुंचे जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदा और इसके बाद वहां आयोजित एक सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं कल से सोच रहा था कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस किस प्रकार से मनाया जाए।फिर मेरे दिमाग में ख्याल आया कि उनका जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका है प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना। उनका जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है। सीएम ने कहा कि जहां गंदगी होती है वहां बीमारी होती है और जहां स्वच्छता होती है वहां स्वस्थ्य व्यक्ति रहता है। उन्होंने बताया कि अभी रायसेन में बहुत से घर ऐसे है जहां शौचालय नहीं है। यहां लगभग 27000 शौचालयों की आवश्यकता है। इस संबंध में कलेक्टर से बात की है और उन्हेांने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही शिवराज ने कहा किसान अपनी फसलों को लेकर परवाह न करें। सरकार उनके साथ ही और उन्हें उनकी फलस का उचित मूल्य दिया जाएगा। समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य के बीच के अंतर को सरकार अपनी ओर से भरेगी और यह पैसा सीधे किसानों के खातों में जमा किया जाएगा।