November 16, 2024

समय पर पूरा करें निर्वाचन कार्य : सीईओ श्री राव

चुनाव तैयारियों के संबंध में विभागों की समीक्षा की

रतलाम,17 अप्रैल (इ खबर टुडे)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव ने लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के लिये विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से करें। मतदान दिवस के पूर्व सौंपी गई सभी जिम्मेदारी पूर्ण कर लें।श्री राव ने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिये कि मतदान दिवस को अवकाश घोषित करने की अधिसूचना जारी करें। निर्वाचन कार्य के दौरान प्रेक्षक के रूप में कार्य करने के लिए उपयुक्त अधिकारियों की सूची उपलब्ध करायें। चुनाव कार्य के लिये प्रेक्षक हेतु अधिकारियों की सूची उपलब्ध करायें। वाणिज्यिक कर विभाग को निर्देशित किया गया कि मतदान एवं मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किया जाये।

उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूलों एवं कॉलेजों में स्थित मतदान केंद्रों में न्यूनतम अनिवार्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्वाचन की अधिसूचना से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति बनाये रखने के लिये निर्देश दिये।

You may have missed