सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 140 व्यक्तियों के लायसेंस निरस्त
रतलाम,01 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में रतलाम शहर तथा हाइवे पर यातायात सुधार एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई निर्णय लिए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 140 व्यक्तियों के लायसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। बैठक में जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डे, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला, समिति सदस्य शरद जोशी, प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमति यास्मीन शेरानी, आटो रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारी, आयुक्त नगर निगम एस.के. सिंह, एडिशनल एसपी प्रदीप शर्मा, शहर पुलिस अधीक्षक विवेक चौहान, एसडीएम अनिल भाना, जिला परिवहन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सैलाना बस स्टेण्ड पर प्रताप चौराहे व दो बत्ती चौराहे पर विभिन्न कार्य किए जाएंगे, इनमें गुजरात स्वीट्स से लेकर गुजराती स्कूल तक सड़क डिवाइडर निर्माण, बड़े प्रतिष्ठानों के सामने नो पार्किंग जोन निर्माण, डीआरएम ऑफिस से लगी बाउण्ड्रीवाल हटाने, जेबरा क्रासिंग निर्माण, सैलाना बस स्टेण्ड चौराहे पर खतरनाक यू-टर्न से लगी दुकानों को हटाकर उनको समीप की खाली पड़ी भूमि पर निर्मित करवाना, सड़कों पर चेम्बरों की दुरूस्ती, यातायात अवरोधक बिजली के पोल हटाने तथा अतिक्रमण सख्ती से नियंत्रित करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में शहर के काशीनाथ नौरे पर सब्जी विक्रताओं के लिए प्लेटफार्म बनाकर उन्हें व्यवस्थित शिफ्ट करने तथा सब्जी विक्रेताओं को सुविधायें देने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश दिए। जावरा विधायक श्री पाण्डे ने जावरा नगर में विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्थित करने तथा अतिक्रमण हटाने की बात कही। बैठक में रतलाम शहर में यातायात सुधार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर हाकर्स जोन बनाने के संबंध में भी चर्चा की गई। इस बारे में शहर के बाजना बस स्टेण्ड चौराहे, दो बत्ती, अल्कापुरी चौराहे, सैलाना बस स्टेण्ड, शहर सराय चौराहे जैसे स्थानों पर हाकर्स जोन बनाने के लिए निर्णय लिया गया, हाकर्स जोन पर वे विक्रेता अपनी सामग्री विक्रय कर सकेंगे जो वर्तमान में इधर-उधर फैलकर सामग्री विक्रय करते हैं।
महु-नीमच हाइवे पर दुर्घटनाओं के अंदेशे के दृष्टिगत संबंधित एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिन्हांकित स्थानों पर संकेतक लगाने का कार्य शीघ्र शुरू करे। खासतौर पर रात्रि में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फ्लोरोसेण्ट कलर युक्त संकेतक लगाने के लिए निर्देशित किया गया। शहर के जावरा फाटक अण्डर ब्रिज पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यू-टर्न पर डिवाइडर बनाने के लिए निर्णय लिया गया। रतलाम शहर में विभिन्न बस स्टेण्डों पर बसों के रात्रि स्टाप को रोकने, अतिक्रमण से मुक्त करने, शहर में मेजिक तथा आटो वाहनों के ठहरने के स्थानों पर संकेतक लगाने, हाइवे से लगे सर्विस मार्गों पर लाइटिंग करने के भी निर्णय बैठक में लिए गए।
बैठक में बताया गया कि जिले में स्कूली वाहनों में जीपीएस लगाने, सीसीटीवी, स्पीड गवर्नर व महिला अटेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। रतलाम शहर में अब तक 22 स्कूलों के वाहनों की जाँच की जा चुकी है, इनके 38 वाहन ऐसे पाए गए हैं जिनमें ये सुविधाएं अपूर्ण है। इसके अलावा 178 वाहनों में शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं पाई गई है। ड्राइवरों कण्डक्टरों का मेडिकल चेक-अप कराया जा रहा है, स्कूली वाहनों के अलावा जिले में चलने वाली बसों के ड्राइवर कण्डक्टर्स का भी मेडिकल चेक-अप होगा। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले की कृषि उपज मण्डियों में खड़ी रहने वाली ट्रेक्टर ट्रालियों पर चमकदार रेडियम पट्टिया लगाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है जिसे रात्रि में वाहनों के टकराने की दुर्घटना नहीं हो।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 140 व्यक्तियों के लायसेंस निरस्त
परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 140 व्यक्तियों के लायसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। सभी लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा, गलत तरीके से वाहन पार्किंग करने वाले, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रशासन सख्ती से काम लेगा। इस आशय के निर्देश पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने दिए।